उत्तराखण्ड
1.85 करोड की साइबर ठगी का आरोपित नाइजीरियन दिल्ली से गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रपुर : साइबर थाना पुलिस ने रानीखेत निवासी बैंक मैनेजर के पुत्र की लंदन सेल पेट्रोलियम इंटरनेशनल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर वर्ष 2017 से 2022 तक 1.85 करोड़ की ठगी के आरोपित नाइजीरियन को शनिवार देर शाम दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, एक पेन ड्राइव, फार्म सी, पासपोर्ट व वीजा की छायाप्रति बरामद हुई है।
उत्तराखंड के रुद्रपुर साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि खरी बाजार रानीखेत, अल्मोड़ा निवासी बैंक अधिकारी सुरेश चंद्र आर्या ने साइबर थाने में आठ जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि वर्ष 2017 से 2022 तक उनके पुत्र को सेल पेट्रोलियम इंटरनेशनल में नौकरी व अन्य निवेश के नाम पर एक करोड 85 लाख रुपये की ठगी की गई है। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान आरोपित की मौजूदगी तुगलकाबाद एक्सटेंशन, थाना गोविंदपुरी साउथ ईस्ट दिल्ली में मिली। शनिवार को दबिश देकर नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसकी पहचान मकान नंबर 1278, लेगोस नाइजीरिया निवासी ओबी फिलिप चेकुबे पुत्र पैट्रिक के रूप में हुई। वह वर्ष 2016 में आनलाइन कपड़े के व्यवसाय के सिलसिले से भारत आया था। वर्ष 2020 में दिल्ली पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में उसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा था। जमानत पर बाहर आने पर उसने फिर ठगी शुरू कर दी।