Connect with us

खानपुर विधानसभा क्षेत्र की 1469.25 लाख योजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास।

उत्तराखण्ड

खानपुर विधानसभा क्षेत्र की 1469.25 लाख योजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास।

राजकीय कन्या महाविद्यालय का किया शिलान्यास

1123.72 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण

संवादसूत्र देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को खानपुर विधानसभा क्षेत्र की 1469.25 लाख की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला, खानपुर का शिलान्यास एवं खानपुर विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया। 

मुख्यमंत्री ने राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला-खानपुर के भवन निर्माण, कुल लागत रूपये 345.53 लाख का शिलान्यास किया। उन्होंने केन्द्रीय सड़क निधि योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र खानपुर में खानपुर-दल्लावाला मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं सुधार कार्य (लम्बाई 8.356 किमी, कुल लागत रूपये 869.08 लाख), सिंचाई विभाग नलकूप खण्ड हरिद्वार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 68/2018 के अन्तर्गत नाबार्ड 24 वित्त पोषित निर्मित नवीन राजकीय नलकूप संख्या 156 एलजी, ग्राम लालचन्दवाला कुल लागत रूपये 63.66 लाख,सिंचाई विभाग नलकूप खण्ड हरिद्वार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 68/2018 के अन्तर्गत नाबार्ड 24 वित्त पोषित निर्मित नवीन राजकीय नलकूप संख्या 157 एलजी, ग्राम बालावाली कुल लागत रूपये 63.66 लाख, सिंचाई विभाग नलकूप खण्ड हरिद्वार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 68/2018 के अन्तर्गत नाबार्ड 24 वित्त पोषित निर्मित नवीन राजकीय नलकूप संख्या 158 एलजी, ग्राम मोहम्मदपुर खादर (इब्राहिमपुर) कुल लागत रूपये 63.66 लाख, सिंचाई विभाग नलकूप खण्ड हरिद्वार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 68/2018 के अन्तर्गत नाबार्ड 24 वित्त पोषित निर्मित नवीन राजकीय नलकूप संख्या 159 एलजी, ग्राम डुमनपुरी कुल लागत रूपये 63.66 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया।

 मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने  मुख्यमंत्री को साफा व मुकुट पहनाकर तथा तलवार भेंट कर स्वागत किया। । साथ ही मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा डा0 धन सिंह रावत एवं  स्वामी यतीश्वरानंद का एक विशाल पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा मा0 मंत्रीगणों का भी साफा व तलवार भेंट कर की।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करने के पश्चात आयोजित समारोह में  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला, खानपुर के शिलान्यास की सबको बधाई दी। उन्होंने घोषणा की कि राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लावाला, खानपुर में छात्र एवं छात्राओं दोनों के पठन-पाठन की व्यवस्था होगी। उन्होंने गिद्धावाली में बाणगंगा के घाट पर मिनी पुल का निर्माण, हस्तमौली के सोलानी नदी घाट पर मिनी पुल का निर्माण, शेरपुर बेला में गंगा घाट पर मिनी पुल का निर्माण तथा दूषित पेयजल से मुक्ति हेतु 60 हैंड पम्प लगाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के लिये रास्ते की बात कही गयी है, उसके सम्बन्ध में विचार किया जायेगा। 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ज्यादा बोलना नहीं है बल्कि काम करके दिखाना है। हरिद्वार के विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरिद्वार में मेडिकल काॅलेज, रिंग रोड़, दिल्ली के लिए हाइवे बन रहा है। उन्होंने कहा कि हम जिस योजना का शिलान्यास करेंगे, उसका लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी घोषणा हम करेंगे, उसे अधूरी नहीं छोड़ेगे, कोरा आश्वासन नहीं देंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है तथा हम नो पैंडेंसी के आधार पर सरकार चलायेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हमारे पास आयेगी हम उसका निराकरण करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे नजदीक वही होगा, जो जनता के नजदीक होगा। उन्होंने कहा कि जिस स्तर की समस्या हो, वह उसी स्तर पर सुलझनी चाहिए तथा निचले स्तर की समस्या शासन स्तर तक नहीं पहुंचनी चाहिए तथा इसके लिए हम रोस्टर तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक कार्यालय दिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अधिकारीगण जनता की समस्याओं को  सुनकर, उनका निराकरण करेंगे, अन्यथा की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा तथा कार्यवाही की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को उत्तराखण्ड की प्रत्येक समस्या के बारे में जानकारी है। वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि  अगले चार महीनों में वैेक्सीनेशन का कार्य पूर्णं कर लेगें। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को वात्सल्य योजना, महालक्ष्मी किट योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त 24000 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 अगस्त से इस संबंध में विज्ञापन निकलने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा अपना रोजगार करना चाहते हैं, उनके लिए हम कैम्प लगायेंगे तथा कैम्प में प्राप्त आवेदनों में जो कमी होगी, उसे मौके पर ही दूर किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित जनमानस को अवगत कराया कि कोरोना काल को देखते हुए विभिन्न परीक्षाओं में आवेदन हेतु एक वर्ष की आयुसीमा में छूट दी गयी है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 16000 लोगों को मकान देने का कार्य किया है। सड़कों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लक्सर से बालावाली के लिए 14 करोड़ रूपये तथा क्षेत्र में  सड़क निर्माण हेतु कुल 32 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए हैं। 

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि एक साल में यह डिग्री काॅलेज बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक काॅलेज में प्राचार्य, शिक्षक, काॅलेज भवन आदि की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं, जिससे शैक्षिक कार्याें में व्यवधान न पड़े। उन्होंने बताया कि काॅलेजों में 4 लाख बच्चे पढते हैं, जिनके लिए काॅलेज में फ्री वाई-फाई की व्यवस्था की जा रही है।

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है। आज इस क्षेत्र के अन्दर एक डिग्री काॅलेज की व्यवस्था हो रही है, जिसमें सबको शिक्षा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों, बुजुर्गों, महिलाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। 

विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने मुख्यमंत्री के सामने क्षेत्र की सड़क, बिजली सहित विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में आशा वर्करों की नियुक्ति करने, निराश्रितों को मकान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

विधायक लक्सर श्री संजय गुप्ता ने कहा कि हमारा देश पहले सोने की चिड़िया कहलाता था, हम इसका पुराना गौरव इसे वापस दिलाएंगे। उन्होंने क्षेत्र में गन्ना अनुसंधान केन्द्र खुलवाने की बात कही।

वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी ने खादर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की ओर उपस्थित गणमान्य अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि दल्लावाला से रोशनाबाद के लिए बस की व्यवस्था होनी चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, रूड़की मेयर गौरव गोयल, नगरपालिका अध्यक्ष, अम्बरीक्ष गर्ग, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस0, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार सौरभ गहरवार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]