उत्तराखण्ड
आगामी रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए विभिन्न ऐज ग्रुप के 32 टीमों ने लिया भाग।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन द्वारा द्वितीय उत्तराखंड रोल बॉल स्टेट चैंपियनशिप व् आगामी रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए सलेक्शन का आयोजन स्थानीय ग्रीनवुड हिल्स स्कूल में किया गया , जिसमे पूरे उत्तराखंड से लगभग विभिन्न ऐज ग्रुप में 32 टीमों ने भाग लिया टूर्नामेंट का संचालन उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन की सचिव चित्रांजलि नेगी , अभिमन्यु नेगी व आशीष नेगी द्वारा किया गया रेफरी कमिशनर नागेंदर असवाल पंजाब से रहे व् मुख्या रेफरी प्रियंक शर्मा , शिवम् भारद्वाज , वशिष्ठ कुमार और आर्यन भारद्वाज रहे।
चैंपियनशिप का उद्घाटन ग्रीनवुड हिल्स स्कूल की डायरेक्टर निधि नंदा व् पूर्व अंतर्राष्ट्रीय शूटर उदय नंदा ने दीप प्रजलित किया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि रोल बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महा सचिव चेतन भंडवालकर विश्ष्ट अतिथि युग स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सिद्धार्थ मेहता , महाराष्ट्र रोल बॉल के सचिव जय प्रकाश सिंह , रोल बॉल उत्तराखंड के चेयरमैन विजय चंदेल , शिक्षांकूर डी ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर श्री हरीश जोशी , फोर्स फिटनेस इंडिया की डायरेक्टर मोहिनी नेगी , पिज़्ज़ा इटालिया की संस्थापक शिल्पा भट्ट बहुगुणा, आइडियल कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पूजा भारद्वाज द्वारा किया गया I
उत्तराखंड रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने बताया की उत्तराखंड में लगभग प्रत्येक स्कूल में रोल बॉल खेल की लोक प्रियता बढ़ती जा रही है। दिसंबर 2023 में अंडर 11 नार्थ जोन का आयोजन देहरादून में किया जा रहा है जिसमे नार्थ इंडिया से 9 राज्यों की टीम बालक व बालिका वर्ग में प्रतिभाग करेंगी इसके साथ ही प्राइज मनी उत्तराखंड रोल बॉल कप का आयोजन भी जल्दी किया जाएगा।
(अंडर 11) बॉयज में प्रथम शकुन स्पोर्ट्स द्वितीय गुरुकुल वर्ल्ड तृतीय उर्सा अकादमी रहे।
(अंडर 11) – गर्ल्स में प्रथम दून इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय ओक ग्रोव स्कूल मसूरी व् तृतीय शकुन स्पोर्ट्स रहे.
(अंडर 14) बॉयज में प्रथम गुरुकुल वर्ल्ड द्वितीय शकुन स्पोर्ट्स व् तृतीय वेल्हम बॉयज रहे.
(अंडर 14) बालिका वर्ग में प्रथम शकुन स्पोर्ट्स द्वितीय गुरुकुल वर्ल्ड व् तृतीय ओक ग्रोव स्कूल मसूरी रहे.
(अंडर 17) बॉयज में प्रथम वेल्हम बॉयज द्वितीय काशीपुर तृतीय ग्रीनवुड हिल्स स्कूल रहे.
(अंडर 17) गर्ल्स में वेंटज हॉल प्रथम द्वितीय उर्सा तृतीय मसूरी इंटरनेशनल रहे.
(सीनियर बॉयज) में प्रथम मार्वल ऐस क्लब द्वितीय वेल्हम बॉयज तृतीय सेंट् जॉर्जेस मसूरी रहे
चैंपियनशिप में मोस्ट गोल स्कोरर का टाइटल कीर्ति बंगवाल, बेस्ट गोल कीपर कीपर का टाइटल आदित्य थापा व् हाईएस्ट स्कोरिंग टीम का टाइटल गुरुकुल ने जीता l