उत्तराखण्ड
36 हजार 95 सुरक्षा कर्मी कराएंगे मतदान प्रक्रिया सम्पन्न।
सँवादसूत्र देहरादून: मतदान के मद्देनज़र सुरक्षा की पूर्ण तैयारियां हैं,,हर जगह सुरक्षा कर्मी मुस्तेदी से तैनात रहेंगे, यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने दी।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे तक होगी वोटिंग,81 लाख 72 हजार 173 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग,मतदान के लिए प्रदेश में 11697 पोलिंग सेंटर्स बनाये गए हैं,
36 हजार 95 सुरक्षा कर्मी मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराएंगे, चुनाव में राजपत्रित अधिकारी 88 लगाए गए हैं। 182 इंस्पेक्टर किए गए तैनात, 1602 सब इंस्पेक्टर किए गए तैनात, 629 महिला सब इंस्पेक्टर की गई तैनात,1103 हेड कांस्टेबल किए गए तैनात, 10015 कॉन्स्टेबल किए गए तैनात,1812 महिला कॉन्स्टेबल किये गए तैनात, 84 फॉरेस्ट दरोगा किए गए तैनात, 823 फॉरेस्ट गार्ड किये गए तैनात,पीएसी की 23 कंपनी की गई तैनात,सीएपीएफ की 114 कंपनी की गई तैनात।