उत्तराखण्ड
चक्रवर्ती सम्राट भरत के नाम पर बनेंगे सात यात्री शेड।
संवादसूत्र देहरादून/कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि उनका प्रयास कोटद्वार को चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्म स्थली के रूप में पहचान दिलाने का है।
कोटद्वार के कौड़िया वार्ड संख्या 07 में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने बस यात्री शेड का उद्घाटन किया। करीब तीन लाख की विधायक निधि से तैयार इस यात्री शेड का नाम चक्रवर्ती सम्राट भरत प्रतीक्षालय रखा गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि यात्री शेड का नाम चक्रवर्ती सम्राट भरत प्रतीक्षालय रखने के पीछे उनकी मंशा यही है कि आमजन यह जान पाए कि कोटद्वार महर्षि कण्व की कर्मस्थली और सम्राट भरत की जन्म स्थली है। कहा की क्षेत्र की जनता को गौरवान्वित होना चाहिए कि वे इस पावन भूमि पर निवास करते हैं। उन्होंने कण्वाश्रम को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने की बात भी कही। कहा कि सम्राट भरत के नाम पर छह अन्य स्थानों पर यात्री शेड बनाए जाएंगे। इस मौके पर पार्षद सुभाष पांडे सहित अन्य जन मौजूद रहे।