उत्तराखण्ड
मोबाइल प्रयोगशाला में लिए खाद्य पदार्थो के 90 सैंपल, जिनमें से 20 सैम्पल फेल।
संवादसूत्र देहरादून/नई टिहरी: खाद्य सुरक्षा विभाग की मोबाइल प्रयोगशाला वैन ने वृहस्पतिवार को ऋषिकेश- गंगोत्री राजमार्ग पर आगराखाल से चंबा के बीच खाद्य पदार्थो के सैंपल लिये। अभी तक 90 से ज्यादा सैम्पल लिये गए है। जिनमे से 20 सैम्पल अधोमानक पाए गए हैं। शाम तक अभियान जारी रहेगा। चारधाम यात्रा मार्ग पर इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के उप आयुक्त जीसी कंडवाल ने बताया कि मोबाइल वैन में कोई भी व्यक़्ति आकर खाद्य पदार्थो के सैंपल कराकर रिपोर्ट ले सकता है। पचास रूपये शुल्क देकर से तत्काल ही जांच रिपोर्ट दी जा रही है। टिहरी जिले के खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि चारधाम यात्रा रूट पर खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये मोबाइल प्रयोगशाला चलाई जा रही है।इस दौरान खाद्य सुरक्षा जागरूकता, परीक्षण और प्रशिक्षण अभियान भी चल रहा है। इस दौरान यात्रा मार्ग पर खाद्य कारोबारियों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें मानकों के बारे में जानकारी दी दी गई।