उत्तराखण्ड
वन गुर्जर महिला पर भालू का हमला,घायल।
संवादसूत्र देहरादून/उत्तरकाशी: गोविद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्रांतर्गत सांकरी रेंज के तालुका व सिरगा गांव के पास तुंडासा तोक जंगल भैंसें चुगाने जंगल गई वन गुर्जर महिला को भालू ने घायल कर दिया। महिला को प्राथमिकता उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया है।
मोरी के गोविंद पशु विहार पार्क इलाके में तालुका के पास सीरगा तुंडासा नामे तोक में रविवार सुबह लगभग भैंस चराने जंगल गई वन गुर्जर एक महिला को भालू बूरी तरह से घायल कर दिया। भालू के हमला करने पर महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर किसी तरह से सीरगा तुंडासा पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने भालू के चंगुल से महिला को छुड़ाया।
बाद में घटना की सूचना पर डेरे से गुर्जरों ने पहुंचकर घायल नूरजांह पुत्री निर्माता को प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया व प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा नितीश रावत ने बताया कि महिला को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर रखा है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सांकरी रेंज अधिकारी एसएल सैलानी ने बताया कि महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है तथा घटना की सूचना उपनिदेशक व संबंधित उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि पीड़ित महिला को जल्दी ही मुआवजा दी जा सके।