उत्तराखण्ड
दो पक्षों के बीच हुए पथराव और फायरिंग में 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा।
संवादसूत्र देहरादून/ मंगलौर: घोसीपुरा गांव में दो पक्षों के बीच हुए पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने दो लोगों को नामजद तथा 50 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है पुलिस को मौके से एक तलवार और टोपी जूते चप्पल आदि बरामद हुए हैं।
मंगलौर कोतवाली के ग्राम घोसीपुरा में रविवार की देर शाम को वर्तमान प्रधान जावेद और प्रधान प्रत्याशी हाकम के बीच राशन कोटे की दुकान को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और फायरिंग हुई थी मंगलौर कोतवाली के उप निरीक्षक भगत दास ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि जब वह देर शाम को गश्त करते हुए गांव में पहुंचे थे तो उन्हें फायरिंग की आवाज आ रही थी मौके पर दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की जा रही थी और पथराव किया जा रहा था दोनों पक्षों की ओर से 50 से अधिक लोग एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे।पुलिस को देख कर दोनों पक्ष के आरोपित मौके से भाग निकले थे पुलिस को मौके से जूते चप्पल टोपी और एक तलवार मिली है। उप निरीक्षक भगत दास की तहरीर पर पुलिस ने वर्तमान प्रधान जावेद और प्रधान प्रत्याशी हाकम के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।