उत्तराखण्ड
उद्योगपति की गिरफ्तारी को कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी।
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: स्कूल की महिला प्रशासनिक अधिकारी के यौन शोषण के आरोप में उद्योगपति यूसी जैन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ज्वालापुर कोतवाली के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस सत्ता और धनबल के दबाव में आकर यूसी जैन की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
विजडम ग्लोबल स्कूल की एक महिला प्रशासनिक अधिकारी ने पिछले दिनों स्कूल के चेयरमैन और उद्योगपति यूसी जैन और प्रधानाचार्य संजय देवांगन पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता का दावा है कि पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए। लेकिन 2 सप्ताह से अधिक का समय बीतने पर भी एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जिस पर यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और यूसी जैन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया। धरने को मुरली मनोहर, पूर्व दर्जाधारी हाजी नईम कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी इरफान अंसारी, सोम त्यागी, मुकर्रम अंसारी, तेलूराम, महबूब आलम, सुनील कुमार आदि ने सम्बोधित करते हुए गिरफ्तारी की मांग उठाई।