उत्तराखण्ड
बिना बिजली कनेक्शन के थमाया बिल,ढाई साल बाद मिला कनेक्शन।
संवादसूत्र देहरादून/नई टिहरी: ढाई साल से बिजली का इंतजार कर रहे प्रतापनगर ब्लॉक के सिल तोक के दो परिवारों को अब बिजली मिल गई है। ऊर्जा निगम प्रताप नगर ब्लॉक के सिल तोक में बिजली के खंभे लगाकर कनेक्शन देना ही भूल गया था। हैरानी की बात है कि बिना बिजली दिये ही ऊर्जा निगम इन दोनों परिवारों से बिजली का बिल भी मांग रहा था।
पंडित दीनदायाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम नाग के सिल तोक में ऊर्जा निगम ने बिजली के पोल 2021 में गाढ़ दिये थे। लेकिन इन खम्बों पर बिजली की तार बिछाना निगम भूल गया। सिल तोक में किशोर सिंह और मानेंद्र सिंह के परिवार रहते हैं। 2021 से दोनों परिवार बिजली का इंतजार कर रहे थे, बिजली तो आई नही उल्टा ऊर्जा निगम इन दोनों से बिजली के बिल भेज दिए । इससे दोनों परिवार चौंक गए। ग्रामीण किशोर सिह एवं मानेन्द्र सिंह का आरोप है कि कई बार ऊर्जा निगम को कनेक्शन के लिये अनुरोध किया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। अब पिछले कुछ दिन से ऊर्जा निगम के स्थानीय कर्मचारी उन्हें फोन पर बिजली का बिल जमा करने के लिये कह रहे हैं। मामला सुर्खियों में आया तो विभाग की नींद खुली।