उत्तराखण्ड
डकैती डालने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढेर,दो गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: हरिद्वार में श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां डकैती डालने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद पुलिस ने सोमवार को दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से लूटे गए करीब 50 लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं। साथ ही देसी पिस्तौल भी मिली है।
डीजीपी अभिनव कुमार के अनुसार, बाकी बचे दो बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हरिद्वार में हुए एनकाउंटर के बाबत सोमवार को डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय मेंं पत्रकार वार्ता में बताया कि एक सितंबर को ज्वालापुर में हुई डकैती की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था।
उन्होंने भी खुद मौका मुआयना किया था। चौतरफा दबाव के बीच पुलिस टीम लगातार दूसरे राज्यों में दबिश दे रही थी। शुरुआती जांच में ही पता चल गया था कि यह गैंग बाहर किसी राज्य का है। ऐसे में पुलिस ने आसपास के राज्यों की पुलिस की मदद से बदमाशों के ठिकानों पर छापे मारे।
इसी बीच रविवार रात साढ़े 10 बजे बहादराबाद पुलिस भेल तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने सामने से आती एक बिना नंबर की बाइक को रुकने का इशारा किया। इस पर दो लोग सवार थे, जिन्होंने सफेद कपड़े से चेहरे ढके हुए थे। इस दौरान पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और बहादराबाद बाजार की ओर भाग गए।
बताया, पुलिस टीम लगातार उनका पीछा कर रही थी। इस बीच बदमाशों की बाइक पथरी रोड पुल से लगभग 100 मीटर पहले ब्रेकर पर फिसल गई। बदमाश इसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस को पीछे से आता देख एक बदमाश से फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाश फायर करते रहे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश को लग गई, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस बदमाश को अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई। इस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।
मारे गए बदमाश के बैग से जेवर भी बरामद हुए जो श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां से लूटे गए थे। सतेंद्र के खिलाफ पंजाब और हिमाचल में कई मुकदमे दर्ज हैं। बताया, दो बदमाशों को ख्याति ढाबा के पास से सोमवार दोपहर पौने दो बजे दबोच लिया गया। आरोपियों के नाम गुरदीप सिंह उर्फ मोनी और जयदीप सिंह उर्फ माना निवासी श्रीमूसा साहिब बूढ़ा गुर्जर रोड, मेमां सिंह बस्ती, मुक्तसर पंजाब हैं।
इनके पास से भी लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं। डीजीपी ने बताया, डकैती में शामिल दो अन्य बदमाश अभी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
मारे गए बदमाश के पास से आठ सोने के कड़े, छह सोने की चेन, दो सोने के ब्रेशलेट, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, 14 सोने के झुमके बरामद हुए, जबकि गिरफ्तार बदमाशों के पास आठ सोने की चेन बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।