उत्तराखण्ड
इंडक्शन चूल्हा ठीक करने के बहाने साइबर ठग ने लगाया हजारों का चूना।
संवादसूत्र देहरादून: इंडक्शन चूल्हा ठीक कराने को आनलाइन शिकायत करना एक महिला को भारी पड़ गया। साइबर ठग ने इंडक्शन की कीमत लौटाने के बहाने महिला को झांसे में लिया और एक एप के माध्यम से महिला के खाते से 60 हजार से अधिक की रकम उड़ा ली। महिला की शिकायत पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतावाल सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तिलक रोड निवासी छवि डबराल ने ठगी की शिकायत दी है। बताया कि बीते 30 अगस्त को उन्होंने पीजन कंपनी का एक इंडक्शन चूल्हा खरीदा था। जो पिछले कुछ दिनों से ठीक से काम नहीं कर रहा था। इस पर उन्होंने बीते मंगलवार को इंटरनेट पर पीजन कंपनी का कस्टमर केयर तलाशा और फोन कर शिकायत की। इसके कुछ ही समय बाद उन्हें एक मोबाईल नंबर से काल आया। जिसमें व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार गुप्ता बताया और पीजन कंपनी का कर्मचारी होने का दावा किया। साइबर ठग ने उन्हें इंडक्शन की कीमत 3990 रुपये रिफंड करने का आश्वासन दिया। झांसे में लेकर आरोपित ने उन्हें एनी डेस्क नाम की एप डाउनलोड करने को कहा। जिसमें उनकी जानकारी डलवाई और कुछ ही देर में प्रार्थिनी के बैंक खाते से 61 हजार रुपये कट गए। इसके बाद आरोपित ने फोन स्विच आफ कर दिया।