उत्तराखण्ड
निलंबित आइएएस को विजिलेंस ने एक दिन का मांगा पुलिस कस्टडी रिमांड।
संवादसूत्र देहरादून: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जेल में बंद निलंबित आइएएस राम बिलास यादव का विजिलेंस ने एक दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा है। विजिलेंस की ओर से सोमवार को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया है, जिसमें एक दिन का पीसीआर मांगा गया है। इस पर सुनाई शाम पांच बजे होगी।
दो दिन पहले यादव के बेटे व बेटी विजिलेंस के समक्ष पेश हुए थे, जिसमें उनके विदेश दौरों की बात सामने आई है। विदेश दौरों में खर्चा कहां से लगा, इस बारे में दोनों भाई-बहन कुछ नहीं बता सके। इसके अलावा विजिलेंस को दोनों भाई बहन से पूछताछ के दौरान प्रापर्टी संबंधी जो बात सामने आई हैं उसके बारे में भी यादव से पूछताछ की जाएगी।
विजिलेंस की ओर से बीते 23 जून को यादव को गिरफ्तार किया था, जिन्हें कोर्ट ने पांच जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। बुधवार को यादव की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि खत्म हो रही है, जिसके चलते उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं विजिलेंस की ओर से राम बिलास यादव की पत्नी को छह बार नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन वह अब तक विजिलेंस के समक्ष पेश नहीं हुई है।