उत्तराखण्ड
तमाम कोशिशों के बाद भी लगातार बढ़ रहा डेंगू का ग्राफ।
संवादसूत्र देहरादून: प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद भी एडीज मच्छर की सक्रियता कम नहीं हो रही है।
डेंगू का ग्राफ हर दिन तेजी से बढ़ रहा है,मैदान से लेकर पहाड़ तक डेंगू के लगातार आ रहे हैं मामले,सोमवार को प्रदेश के सात जिलों में डेंगू के 98 नए मामले मिले हैं।
सबसे अधिक 54 मामले पौड़ी जिले में मिले, देहरादून में 14, चंपावत में नौ, हरिद्वार में आठ, ऊधम सिंह नगर में छह, चमोली में पांच और नैनीताल में दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
नैनीताल जिले में डेंगू पीड़ित एक मरीज की मौत भी हो गई,देहरादून जनपद डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित।