उत्तराखण्ड
ऋषिकेश से दूसरे पड़ाव श्रीनगर के लिए रवाना हुई गाडू घड़ी यात्रा।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: भगवान बदरी विशाल के अभिषेक व अखंड ज्योति के लिए प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल कलश (गाडू घड़ी) के दर्शन के लिए ऋषिकेश में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गाडू घड़ी व भगवान बदरी नारायण की पूजा-अर्चना कर सुख-शांति व सुखद चारधाम यात्रा के लिए कामना की। गुरुवार को भगवान बदरी विशाल के जयघोष व स्तुति के साथ तेल कलश यात्रा ऋषिकेश से अपने अगले पड़ाव श्रीनगर के लिए रवाना हुई।
नरेंद्रनगर राजमहल में बुधवार को परंपरा व विधि-विधान के साथ तिल तेल निकाले जाने के बाद देर शाम तेल कलश पहले पड़ाव ऋषिकेश पहुंच गया था। गुरुवार को रेलवे रोड स्थित चेला चैतराम यात्री निवास में तेल कलश को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया। सुबह से ही तेल कलश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। भगवान बदरी विशाल की स्तुति व पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने तेल कलश के दर्शन किए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, महापौर अनीता ममगाई, शंकराचार्य के प्रतिनिधि स्वामी मुकुदानंद महाराज, साध्वी प्राची आदि ने भी तेल कलश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दिनभर चले धार्मिक कार्यक्रमों के पश्चात दोपहर बाद गाडू घड़ी शोभायात्रा प्रथम चरण के अगले पड़ाव श्रीनगर के लिये रवाना हुई। घड़ी-घड़ी शोभायात्रा का नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के जयकारे लगाने के साथ गाडू घड़ी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोश डिमरी ने बताया कि शुक्रवार को तेल कलश शोभायात्रा श्रीनगर से अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी। बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: सात बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान से खुल जायेंगे। तेलकलश यात्रा ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिम्मर होते हुए विभिन्न पड़ावों से होते हुए 26 अप्रैल शाम को बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगी। छह माह यात्रा काल तक गाडू घड़ा के तेल से भगवान बदरीनाथ भगवान का अभिषेक किया जाता है।
इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्र पंचायत के उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी गौरव डिमरी हरीश डिमरी कांति प्रसाद डिमरी दिनेश डिमरी मनोज डिमरी राजेंद्र डिमरी विनोद डूंगरी गणेश डूंगरी अनूप डिमरी गिरीश डिमरी, राजपाल खरोला, शिव प्रसाद ममगाई, संदीप गुप्ता, चेतन शर्मा, सरोज डिमरी, रीना शर्मा, सुमित पंवार, दिनेश सती, राजेंद्र नौटियाल आदि उपस्थित थे।