उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण: दुबई रोल बॉल वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम के फिटनेस कोच बने पंकज भारद्वाज।


संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के लिए यह अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भारद्वाज का चयन भारतीय पुरुष एवं महिला रोल बॉल टीम के फिटनेस कोच के रूप में 7वें रोल बॉल वर्ल्ड कप 2025 के लिए किया गया है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 14 से 18 दिसंबर 2025 तक दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में आयोजित की जा रही है।
इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में विश्व के 24 देशों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। भारतीय पुरुष एवं महिला रोल बॉल टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं और शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।
15 दिसंबर को खेले गए मुकाबलों में भारतीय पुरुष टीम ने ब्राज़ील को 11–2 से पराजित किया, जबकि भारतीय महिला टीम ने सऊदी अरब को 22–0 के बड़े अंतर से हराकर प्रभावशाली जीत दर्ज की। इन शानदार जीतों में खिलाड़ियों की उत्कृष्ट फिटनेस, अनुशासन और शारीरिक तैयारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसका श्रेय फिटनेस कोच पंकज भारद्वाज के मार्गदर्शन को जाता है।
विश्व कप से पूर्व भारतीय पुरुष एवं महिला टीम के लिए पुणे में एक माह का विशेष फिटनेस प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर का संचालन पंकज भारद्वाज द्वारा किया गया, जिसमें खिलाड़ियों की सहनशक्ति, गति, शक्ति और समग्र फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर ने टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार किया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में आयोजित 6वें रोल बॉल वर्ल्ड कप में भी पंकज भारद्वाज को भारतीय टीम का Chef de Mission नियुक्त किया गया था। यह उनकी नेतृत्व क्षमता, अनुभव और भारतीय रोल बॉल संघ के भरोसे को दर्शाता है।
इसके साथ ही उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन की सचिव चित्रांजलि नेगी को रोल बॉल वर्ल्ड कप 2025 की कोर कमेटी का सदस्य बनाया जाना भी राज्य के लिए गर्व का विषय है।
उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के लिए यह उपलब्धि राज्य के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण है। एसोसिएशन को पूर्ण विश्वास है कि भारतीय टीमें इस विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करेंगी।




