उत्तराखण्ड
माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेत्रहीन बच्चों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन।
संवादसूत्र देहरादून/नई दिल्ली : शुक्रवार को ईस्ट दिल्ली के गढ़वाल सदन कड़कड़डूमा में माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) व गढ़देशीय भ्रातृ मण्डल (रजि•) , के सयुंक्त प्रयास से उत्तराखण्ड के 20 दृष्टिहीन छात्र/छात्राओं (प्रतिभावान दिव्यांग) के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
आयोजन के पहले दिन 26 मई को उत्तराखण्ड से सभी छात्र -छात्राऐं व उनके सहयोगी सदस्य दिल्ली पहुंचे, जिसके बाद वे दोपहर 12:00 बजे “नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के कार्यालय आर के पुरम पहुंचे। दोपहर 3:00 बजे इन बच्चों ने आईआईटी दिल्ली की एक कार्यशाला में भाग लिया । शाम को ये सभी छात्र-छात्राऐं गढ़वाल सदन ,कड़कड़डूमा दिल्ली पहुंचे जहाँ माता पर्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट व गढ़देशीय भ्रातृ मण्डल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया व बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कार्यक्रम रखा ।
दृष्टिहीन छात्र/छात्राओं में अर्श थापा , अल्फरिद, ह्रितिक ,गौरव भट्ट,पृथ्वीक , अविरल ,द्रोण चौहान ,सोनी पाल, शिवा , मेधांश सोनी , प्रेमा राठौर , रीमा , पृथ्वीक फादर , अनीता मनुरी, राजेश्वरी चौहान , राजेंद्र सिंह नेगी , अमित सिंह नेगी,हरीश पंवार ,आर्यन सिंह नेगी शामिल थे।
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली के पार्षद श्री यशपाल कैंतुरा, महावीर सिंह राणा , आदित्य घिल्डियाल , कर्नल डॉक्टर अशोक कुमार सूद ,एसीपी
मोहन सिंह रावत , अजय सिंह बिष्ट , मंगल सिंह नेगी ,राकेश डंडरियाल,प्रताप थलवाल,प्रताप नेगी, अनिल पंत, मंजू रतूड़ी, रोशनी चमोली व धारी देवी फिल्म के निर्देशक देवू रावत शामिल थे।