उत्तराखण्ड
चेकिंग के दौरान एयरपोर्ट में विदेशी नागरिक से बरामद हुए अमेरिकी ड़ालर।
संवादसूत्र देहरादून/डोईवाला: इनकम टैक्स विभाग और पुलिस की संयुक्त चेकिंग कार्रवाई में देहरादून एयरपोर्ट से एक विदेशी नागरिक से अमेरिकी ड़ालर बरामद किए गए है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर एयरपोर्ट पर इस तरह के चेकिंग अभियान को चलाया जा रहा है। सूचना पर इनकम टैक्स विभाग व स्थानीय पुलिस ने यह कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई के अनुसार एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान बांग्लादेश के नागरिक मोहम्मद राफसन के पास से यूएस ड़ालर 100-100 के 148 नोट कुल 14800 यूएस ड़ालर बरामद हुए है। पूछताछ में विदेशी नागरिक ने बताया कि वह एक रोमन गिफ्ट कंपनी में काम करता है और वह सऊदी अरब से दिल्ली होते हुए जौलीग्रांट आया था। जिसके लिए वह यह ड़ालर साथ लाया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कानून के मुताबिक इस प्रकार की धनराशि डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट में जिक्र करनी आवश्यक है। परंतु मौके पर विदेशी नागरिक मोहम्मद राफसन से जब अमेरिकन ड़ालर के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई वेध अभिलेख या डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं कर पाए। इसके बाद उक्त धनराशि को फिलहाल जब्त कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।