उत्तराखण्ड
नौकरी देने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा युवक।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रपुर/पंतनगर: नौकरी में रखने की मांग को लेकर पंतनगर में युवक पानी की टंकी में चढ़ गया। इस दौरान वह कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। इसका पता चलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे समझाबुझाकर नीचे उतारा। पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी वह टावर में चढ़ चुका है।
पंतनगर निवासी विजय कुमार पुत्र गुलई पंतनगर विवि में ठेका कर्मी था। बताया जा रहा है कि नशे में हंगामा करने पर उसे पूर्व में निकाल दिया गया था। इससे नाराज विजय रविवार सुबह स्वर्ण जयंती भवन के पीछे पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया था। इस दौरान वह 50 मीटर ऊंची टंकी में चढ़कर नौकरी में वापस रखने की मांग करने लगा। ऐसा न करने पर वह टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेगा। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस पर किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर अनिल उपाध्याय, एसआइ विपुल जोशी पुलिस और एसडीआरएफ तथा फायर ब्रिगेड टीम के साथ पहुंच गए। जहां पुलिस टीम ने विजय को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। करीब तीन घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़ा रहा, बाद में पुलिस अधिकारियों ने उसे आश्वासन देकर नीचे उतारा। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि विजय पहले भी नशे में टावर में चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है।