उत्तराखण्ड
एबीविपी ने की बीएफआईटी में तालाबंदी।
देहरादून: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून इकाई द्वारा छात्र हितों के लिये विद्यार्थियों के आग्रह पर B.F.I.T कॉलेज के विरुद्ध धरना प्रदर्शन व तालाबंदी की गई।
संस्थान के छात्रों द्वारा ABVP को यह जानकारी प्राप्त हुई कि B.F.I.T प्रबंधन संस्थान लगातार छात्रों का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहा है! छात्रों ने आरोप लगाया है कि कोविड-19 महामारी के तहत कॉलेज बंद होने पर भी छात्रों से छात्रावास का अवैध शुल्क वसूली की गई, एडमिशन की लेट फीस ली गई, परीक्षा की लेट फीस ली गई, डेवलपमेंट व पुस्तकालय के नाम पर भी अवैध वसूली की जा रही है, इसके अतिरिक्त छात्रों को यह जानकारी भी नहीं दी जा रही है कि कोर्स में छात्र दाखिला ले रहे है वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा एफिलेशन है या नहीं, छात्रों पर लगातार परीक्षा में फेल किये जाने की धमकी को लेकर उत्पीड़ित किया जा रहा है, जिसके उपरांत संगठन का प्रतिनिधि मंडल संस्थान के छात्रों के साथ मिलकर प्रबंधन तंत्र से वार्ता हेतु गया लेकिन प्रबंध तंत्र द्वारा किसी भी प्रकार का सकारात्मक व्यवहार प्रदर्शित नहीं किया, जिसके पश्चात ABVP के कार्यकर्ताओं द्वारा संस्थान में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की!
उक्त मौके पर विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण, संकेत नौटियाल, जिला संयोजक ऋषभ रावत, जिला सह संयोजक विशाल, सागर तोमर, राहुल चौहान, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, करन घाघट, नवदीप, चंदन, पार्थ, रितिक, शानू मिश्रा,राहुल रावत, विपिन भट्ट, सौरभ कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे!