उत्तराखण्ड
लेनदेन के मामले में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस के साथ ही अभद्रता।
संवादसूत्र देहरादून हरिद्वार: लेन-देन को लेकर हुए विवाद में आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ अभद्रता कर दी गई। एक आरोपित ने दारोगा का गिरेबान पकड़ लिया। जबकि दूसरे ने सिपाही की वर्दी फाड़ने का प्रयास किया। बाद में थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि सिद्धार्थ एन्क्लेव में दो व्यक्तियों के आपस मे रकम लेन देन को ले का झगड़ा करने की सूचना मिली थी। उप निरीक्षक अर्जुन कुमार एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आरोपित पुलिस टीम से ही भिड़ गए। आरोप है कि कि एक युवक ने दारोगा का गिरेबान पकड़ लिया और दूसरे में सिपाही की वर्दी फाड़ने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ने पर थाने की बाकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर ले आई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शेखर और रजनीश निवासी सिद्धार्थ एंक्लेव बताया। शिखर मूलरूप से सहारनपुर और रजनीश बिजनौर का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।