उत्तराखण्ड
उपचार न मिलने से महिला की मौत का आरोप।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने एम्स की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
अल्मोड़ा निवासी मुकेश पांडे ने इस संबंध में एम्स पुलिस चौकी को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि वह 16 दिसंबर को हल्द्वानी से एंबुलेंस से अपनी माता को इलाज हेतु ऋषिकेश एम्स लाए थे। रात्रि 11:15 बजे वह एम्स पहुंचे। जहां उन्होंने बीमार महिला को इमरजेंसी में भर्ती करने के लिए विनती की। मगर एम्स इमरजेंसी में तैनात चिकत्सक ने महिला को भर्ती नहीं किया। जिस कारण महिला पूरी रात ठंड में ठिठुरती रही और 17 दिसंबर को 1:30 इलाज न मिलने के कारण महिला की मौत हो गई। जिस पर स्वजन ने इलाज में लापरवाही बरतने और इमरजेंसी की सुविधा ना देने को लेकर इसकी शिकायत पुलिस चौकी एम्स में दी।
वही इस संबंध में जब एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल ने कहा कि इमरजेंसी में सभी पेशेंट को लिया जाता है और स्वास्थ्य स्थिर होने पर 24 घंटे में बेड की उपलब्धता नहीं होने पर रेफर किया जाता है। इस मामले की जांच की जा रही है।