उत्तराखण्ड
द्वितीय क्रीड़ा भारती निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के दस मीटर एअर पिस्टल में आदर्श भट्ट ने गोल्ड पर लगाया निशाना।

संवादसूत्र देहरादून : द्वितीय क्रीड़ा भारती निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के दस मीटर एअर पिस्टल में आदर्श भट्ट ने गोल्ड अपने नाम किया। निशाने बाजी में निरंत्तर अपना परचम लहरा रहे यमकेश्वर बूंगा के उभरते हुये राष्ट्रीय निशानेबाज़ आदर्श भट्ट ने राजधानी देहरादून के बुल्स आई शुटिंग रेंज में आयोजित द्वितीय क्रीड़ा भारती निशाने बाज़ी प्रतियोगिता मे एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुये सामने टार्गेट पर अचूक निशाना साधते हुये मुक़ाबले मे स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा कर अपने स्कूल व क्षेत्र को एक बार फिर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया इससे पहले भी आदर्श भट्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक सहित राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में भी परचम लहरा चुके हैं।
बताते चलें गत वर्ष भी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में उत्तराखंड की ओर से दस मीटर एअर पिस्टल में आदर्श भट्ट चयनित होने वाले राज्य के एक मात्र पिस्टल निशानेबाज़ रहे ।अपनी अब तक की उपलब्धियों का श्रेय अपने गुरुजनों कोच व माता पिता को देते हुये आदर्श भट्ट ने सबका धन्यवाद करते हुये हुये बताया कि देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना ही उसका लक्ष्य है और 2028 ओलंपिक में देश के लिये खेलना उनका सपना है।
आदर्श ने बताया कि उनके पिता सुदेश भट्ट जो कि पूर्व सैनिक हैं उनकी पुरी हौसलाफजाई करते हैं और देश के जिस भी कोने में प्रतियोगिता हो वो आदर्श को वहाँ मैच खेलने के लिये प्रोत्साहित करते हैं अभी तक राज्य से बहार भी कई बड़ी ओपन प्रतियोगिता में वो हिस्सा लेकर पदक अर्जित कर चुका है जिससे उसका अनुभव व आत्म विश्वास बढ़ा है।

