उत्तराखण्ड
आखिरकार तरसाली के लोगों का हुआ इंतजार खत्म,सड़क का सपना हुआ साकार।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के लिए आज का दिन बड़ी सौगात लेकर आया क्यूंकि लम्बे समय से जिस सड़क की मांग की जा रही थी उस सड़क का सपना अब साकार हो गया है। इस रोड के लिए समाजसेवी जगत राम सेमवाल तथा सीओ चक्रधर अन्थवाल जी तथा गाँव वालो का विशेष योगदान रहा जनप्रतिनिधियो का सहयोग भी अतुलनीय रहा।
हम बात कर रहे हैं विकास खंड ऊखीमठ के सुदूरवर्ती गाँव तरसाली मोटर मार्ग निर्माण की और अब आज गाँव वालो का वो सपना साकार हो गया जिसका उनको वर्षो से इन्तजार था। इस सड़क का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने किया इस लिंक रोड के बन जाने से गाँव के लोगो को सुविधा तो मिलेगी ही साथ साथ विकास की अपार सम्भावनाये बढ जायेगी पलायन पर रोक लगेगी। केदारनाथ घाटी के कई गांव आज भी रोड से वंचित है ये सब जनप्रतिनिधियो की वेरुखी निष्क्रियता संवेदनहीनता के कारण रहे लेकिन अब बहुत जल्दी ही उन गांवों को बड़ी राहत मिलने वाली है जहां आज तक रोड नही बनी है भाजपा सरकार का सपना हर गाँव को रोड से जोडने का है जिस पर निरन्तर काम प्रगति पर चल रहा है।