उत्तराखण्ड
यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश में पंजीकरण ना होने पर हैदराबाद के श्रद्धालुओं ने किया हंगामा।

संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: चार धाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश में पंजीकरण ना होने से गुस्साए हैदराबाद के श्रद्धालुओं का सब्र जवाब दे गया। उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।सरकार की ओर से चार धाम में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पंजीकरण व्यवस्था में संशोधन कर किया गया है। अब उस यात्री का पंजीकरण होगा जिसका चार धाम के दर्शन के लिए स्लाट उपलब्ध होगा।
हैदराबाद से श्रद्धालुओं का एक दल पंजीकरण केंद्र पहुंचा। यहां गर्मी के बीच लाइन में खड़ा होने के बाद इन श्रद्धालुओं को बताया गया है कि स्लाट में दर्शन की सुविधा अभी तत्काल उपलब्ध नहीं है। इन श्रद्धालुओं ने यहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इनमें शामिल हैदराबाद निवासी शोभा पांडे ने कहा कि हम बुजुर्ग लोग आंध्र प्रदेश से चार धाम यात्रा के लिए यहां आए हैं। यहां पर आकर हमें बताया जाता है कि अभी धामों के दर्शन सुलभ नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा था तो सरकार को पहले ही घोषित कर देना चाहिए था कि अभी यात्रा में यह परेशानी आने वाली है। इस मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कोतवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला के साथ पुलिस टीम यहां पहुंची। पुलिस के समझाने पर भी यह लोग नहीं माने। उन्होंने कहा कि सरकार कैसे भी व्यवस्था करें हम सभी यात्रियों को चार धाम के लिए यहां से भेजा जाए। यहां से यह सभी यात्री भद्रकाली चेक पोस्ट के लिए रवाना हो गए।

