उत्तराखण्ड
इस्तीफे के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुआ मतदान।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 14 मत पड़े, जबकि समर्थन में कोई भी मत नहीं पड़ा। आज तय समय पर जिला पंचायत सभागार में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद वोटिंग हुई। अध्यक्ष के खिलाफ शपथपत्र देने वाले 14 जिला पंचायत सदस्यों ने एकमुश्त विरोध में वोटिंग की, जबकि समर्थन में कोई भी मत नहीं पड़ा। वहीं गत दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेवी शाह ने अपना इस्तीफा जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को सौंप दिया था, जिससे वोटिंग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही थी। हालांकि विरोध कर रहे सदस्य समय पर जिला पंचायत सभागार में पहुंचे, तथा कार्रवाई में भाग लिया।