उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा मेडिकल कालेज का इंटर्न फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया।
संवादसूत्र देहरादून: अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में राहुल नाम के युवक को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इंटर्नशिप करते पकड़ा गया है। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के वेरिफिकेशन में यह मामला सामने आया है। युवक के दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद काउंसिल के रजिस्ट्रार ने कालेज प्राचार्य को युवक के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं।
अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में दो माह पहले राहुल पुत्र श्याम सिंह ने विदेश में डाक्टरी की पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया था। कालेज को जो दस्तावेज दिए गए उसके अनुसार युवक ने रूस के एक कालेज से डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद नेशनल स्क्रीनिंग टेस्ट पास किया था। इन दस्तावेजों के आधार पर कालेज प्रशासन की ओर से युवक को इंटर्नशिप दी। इस बीच उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने युवक के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया। जिसमें युवक की ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेज एनएमसी के डाटाबेस में राजेश गुप्ता के नाम से दिखाई दिए। इस पर काउंसिल की ओर से दस्तावेजों की गहन जांच की गई तो इंटर्नशिप करने वाले युवक के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डा सुधीर पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर युवक इंटर्नशिप करते हुए पाया गया है। कालेज प्राचार्य को युवक के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं।