उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के दो शहरों सहित देश के 100 शहरों में युवाओं के लिए मेगा जॉब ड्राइव आयोजित करेगा एएमपी!
संवादसूत्र देहरादून: युवाओं को कॉपरेट नौकरी पाने में मदद करने के लिए एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) शनिवार, 21 मई, 2021 को देश के 100 शहरों में मेगा जॉब ड्राइव का आयोजन करेगा।
उत्तराखंड स्टेट हेड वसीम फातेह ने बताया कि ये जॉब फेयर रुड़की और देहरादून में भी होगा ।रुड़की में इस जॉब फेयर की मेजबानी माइनॉरिटी कैरियर ड्रीम्स करेगा जो सेंट ज़ेवियर इंटरनेशनल स्कूल पठानपुरा रुड़की में जॉब फेयर आयोजित करेगा एवम देहरादून में टर्नर रोड स्थित दायित्व फॉउंडेशन करेगा।
जितने छात्र अपनी स्नातक या अन्य बोर्ड परीक्षाओं को पूरा कर रहे होंगे और उन्हें अपने परिवार की मदद करने के लिए नौकरी करने की आवश्यकता है, एएमपी ने अपने विजन और मिशन के अनुसार इन जॉब ड्राइव के माध्यम से उनकी मदद करने का फैसला लिया है।
बैंकिंग और फाइनेंस, टेली कम्युनिकेशन, रिटेल, फैशन, सुविधाएं प्रबंधन, सेक्युरिटी, और कई अन्य क्षेत्रों के शीर्ष कॉपरेट जॉब ड्राइव में भाग लेंगे और उनकी योग्यता या अनुभव के आधार पर उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करेंगे।