उत्तराखण्ड
प्रतिबंधित इंजेक्शन और कैप्सूल ले जाते एक गिरफ्तार ,दूसरा फरार।
संवादसूत्र देहरादून/रुड़की: एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पनियाला कट के पास बाइक पर प्रतिबंधित इंजेक्शन और कैप्सूल के खेत ले जाते एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी कार्रवाई के दौरान वहां से फरार हो गया इनके कब्जे से प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप बरामद हुई है पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ व्यक्ति प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई कर रहे हैं कि सूचना पर गुरुवार सुबह एसटीएफ के निरीक्षक शरद चंद्र गोसाई गंगनहर कोतवाली पहुंचे यहां पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने भगवानपुर मंगलोर मार्ग पर पनियाला कट के पास घेराबंदी कर दी। गत्ते की दो पेटियां लेकर जा रहे हैं आरोपित पुलिस की भनक पाकर वहां से भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया। इस दौरान एक आरोपित गत्ते की दो पेटी वहीं पर फेक कर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने मौक़े से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम आरोपित को कोतवाली ले आई ।कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मोहम्मद अफजाल अहमद निवासी टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर उप्र बताया । आरोपित ने फरार होने वाले अपने साथी का नाम सागर निवासी ग्राम टोली थाना बेहट जिला सहारनपुर बताया है। इनके कब्जे से प्रतिबंधित 1080 कैप्सूल और 500 इंजेक्शन बरामद किए हैं पुलिस ने बताया कि इंजेक्शन और कैप्सूल का नशा करने में इस्तेमाल होता है ।पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।