उत्तराखण्ड
गुलदार से भिड़कर बचाई जान।
संवादसूत्र देहरादून/कोटद्वार: प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम ग्वीन बड़ा में बकरी चुगाने गए एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला बोल दिया। हिम्मत से काम लेते हुए व्यक्ति ने गुलदार से भिड़ स्वयं की जान बचाई। गुलदार के हमले में व्यक्ति के हाथ पर घाव हुए हैं।
ग्राम ग्वीन बड़ा निवासी दिनेश पंवार अन्य दिनों की भांति गांव से लगे जंगल में बकरी चुगाने जा रखे थे। बकरी चुगाते समय झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने दिनेश पर हमला कर दिया। दिनेश ने साहस का परिचय दिया और गुलदार से भिड़ गया। दिनेश ने शोर मचाते हुए गुलदार की गर्दन दबोच ली। शोर सुन आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गुलदार पर डंडों से वार कर उसे भागने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि, गुलदार के हमले में दिनेश के शरीर पर गहरे घाव हुए हैं। ग्रामीणों के सहयोग से स्वजन घायल दिनेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेलूसैंण लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजकीय बेस हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। बेस चिकित्सालय प्रशासन ने दिनेश की हालत को खतरे से बाहर बताया है।