उत्तराखण्ड
फीस बढ़ोतरी पर गुस्साये अभिभावक,स्कूल के बाहर धरना -प्रदर्शन।
संवादसूत्र देहरादून: राजधानी देहरादून के नामी एन मेरी स्कूल में इस वर्ष हुई फीस बढ़ोतरी पर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है,उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने इस वर्ष अप्रत्याशित रूप से फीस में 30/ 40% की बढ़ोतरी की है। यह बिल्कुल उचित नही है।
अभिभावको का कहना है कि अभी तक प्रतिवर्ष 5 से 10% ही फीस बढ़ोतरी होती थी, इस बार प्रबंधन ने फीस काफी अधिक बढ़ा दी है, उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन को इस फीस बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लेना चाहिए औऱ एक तय सीमा तक ही फीस बढ़ाई जानी चाहिए।
अभिभावको ने फीस बढ़ोतरी के विरोध में स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया व उनका धरना अभी भी जारी है।




