उत्तराखण्ड
अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश।
संवादसूत्र देहरादून: भाजपा से निकाले गए नेता के बेटे के रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में देवभूमि में गम और गुस्सा जारी है। मृतका के स्वजन और ग्रामीणाें ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर बदरीनाथ हाईवे जाम किया है। साथ ही रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मृतका के शव का संस्कार करने की मांग कर रहे हैं। अंकिता के शव का शनिवार को एम्म ऋषिकेश के डाक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना सामने आया है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। विस्तृत रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस घटनाक्रम के बाद भाजपा से निकाले गए विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या और उसके रिसार्ट के प्रबंधकों पर अंकिता का ऋषिकेश में चीला बैराज में जिंदा फेंकने का आरोप है। तीनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर शुक्रवार से उत्तराखंड में जबरदस्त जनाक्रोश है।