उत्तराखण्ड
चीताकर्मियों के पैर में गोली मारने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून: हरिद्वार में दो चीता पुलिसकर्मियों के पैर में गोली मारने वाले एक लाख के इनामी बदमाश को बिहार से उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एससीएफ अग्रवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर 2022 को हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में सुनार से लूट की सूचना पर चीता पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए गई थी। वहां बदमाशों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई और बदमाशों ने चीता पुलिसकर्मी पंचम और राजेंद्र सिंह के पैर में गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने बदमाश साबिर, अताउल खान और नौशाद को पहले गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गिरोह का सरगना फुरकान निवासी लंढौरा गुर्जर मनिहारन जिला सहारनपुर लगातार फरार चल रहा था। बदमाश पर डीजीपी की ओर से एक लाख रुपये इनाम रखा था। दिलचस्प बात यह है कि बदमाश ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए मार्च 2023 के दौरान गंगनहर कलियर के पास अपने कपड़े मोबाइल रखकर अपने रिश्तेदारों को डूबकर आत्महत्या करने की सूचना दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद भी आप लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। बदमाश की तलाश में एसटीएफ की टीम बिहार के भागलपुर पहुंची और 10 दिन वहां रुककर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। फुरकान बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है, जिसके खिलाफ चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास जैसे 19 मुकदमे दर्ज हैं।