आर्मी
अग्निपथ भर्ती में एक और अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/पिथौरागढ़: फर्जी दस्तावेजों के साथ अग्निवीर बनने आया बागपत के युवक को गिरफ्तार किया गया है। एडमिट कार्ड में दिए गए बार कोड को स्कैन करने पर अभ्यर्थी की जगह दूसरे का नाम आने पर आर्मी इंटेलीजेंस को संदेह हुआ। आर्मी ने आरोपित सचिन कुशवाहा निवासी सरोरागाव बागपत उप्र को नागरिक पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में युवक के पास मिले थैले में एक एडमिट कार्ड और तीन आधार कार्ड मिले। जिसमे दो आधार कार्ड का नंबर एक ही है। एक आधार कार्ड में सचिन पुत्र राजेन्द्र सिंह सरोरा बागपत, दूसरे कार्ड में अंकित पुत्र ओम सिंह निवासी काणाधार कनालीछीना पिथौरागढ़ तथा तीसरे में रोहित पुत्र सतीश कुमार निवासी शाहाबाद हरदोई उप्र लिखा है। जन्मतिथि भी अलग-अलग है।
युवक के विरुद्ध दस्तावेजों के कूटकरण की धारा में प्राथमिकी कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पिथौरागढ़ में पांच सितंबर से चल रही अग्निपथ भर्ती योजना में दो दिन पूर्व मुनस्यारी का युवक भी फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा जा चुका है।