उत्तराखण्ड
सभी यात्रियों से अपील पूरी तैयारी और व्यवस्था के साथ दर्शन को आए: सीएम।
संवादसूत्र देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री सात अक्टूबर को आएंगे ऋषिकेश। अभी प्रस्तावित कार्यक्रम में केदारनाथ धाम जाना प्रस्तावित नहीं। कहा 409 करोड़ के पुनर्निर्माण कार्य केदारपुरी में लगातार जारी। 245 करोड़ के काम बद्रीनाथ धाम में जारी। 708 करोड़ के काम चारो धाम में प्रस्तावित। यात्रा पर लोगो की टिकी है आजीविका। कोर्ट की सीमित संख्या के आदेश से भी बड़ी दिक्कत, जिसको लेकर दोबारा कोर्ट गई सरकार। अब पूरी क्षमता से चलेगी यात्रा। सभी यात्रियों से अपील पूरी तैयारी और व्यवस्था के साथ दर्शन को आएं। कहा, 20 अक्टूबर तक आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति केदारनाथ धाम में होगी स्थापित।

