उत्तराखण्ड
देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित, 16 अक्टूबर, 2023 आवेदन की अंतिम अंतिम तिथि।
प्रशिक्षकों को दिये जाने वाले खेल रत्न/ हिमालय रत्न व देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार के आवेदन पत्र जारी।
संवादसूत्र देहरादून: खेल निदेशालय की ओर से उत्तराखंड के मूल निवासी खिलाड़ियों के मूल निवासी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की उपलब्धियों के आधार पर उत्तराखंड खेल रत्न और द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए आवेदन मांगें जा रहे है जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर 2023 है।
जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जो भी अभ्यर्थी इस पुरस्कार के मानक में आते हैं वह समय से अपने आवेदन पूरा कर ले, ताकि बाद में उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना आए!
मंत्री रेखा आर्य ने सभी अभ्यर्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की!
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मूल निवासी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार दिए जाएंगे।
देवभूमि उत्तराखण्ड खेल रत्न पुरस्कार / हिमालय रत्न खेल पुरस्कार / प्रशिक्षकों को दिये जाने वाले देवभूमि उत्तराखण्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार हेतु शासनादेश संख्या-634 / VI-3/2022-06 (03) / 2008 दिनांक 17 नवम्बर 2022 में निहित प्राविधानों के अधीन उत्तराखण्ड राज्य के मूल निवासी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों से उपरोक्तानुसार प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2023 (सोमवार) नियत की जाती है ।