उत्तराखण्ड
बनभूलपुरा प्रकरण में गिरफ्तारी जारी,तमंचे और कारतूस बरामद।
केंद्र से पहुंची पैरामिलिट्री की अतिरिक्त कम्पनियां।
संवादसूत्र देहरादून/हल्द्वानी: बनभूलपुरा बवाल में शामिल 25 उपद्रवी रविवार को गिरफ्तार किए गए हैं। अब तक सपा नेता के भाई समेत 30 उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनसे सात तमंचे और 54 कारतूस भी बरामद हुए हैं। वहीं प्रभावित क्षेत्र छोड़कर बाकी शहर में इंटरनेट सेवा सुचारू हो गई है और 12 फरवरी से स्कूल खोलने के भी आदेश कर दिए गए हैं। फिलहाल पूरे शहर में शांति बनी है।
रविवार से इन क्षेत्रों में चहल-पहल शुरू हुई और इस क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बहाल होने से लोगों ने राहत महसूस की। इधर, बनभूलपुरा क्षेत्र में भी पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में दवाइयां, राशन, दूध व सिलिंडर पहुंचाया गया। एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने बताया कि जावेद सिद्दीकी समेत 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। जावेद सपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी का भाई है। इनसे सात तमंचे और 54 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।