उत्तराखण्ड
11 बजे तक राज्य में 18.97 प्रतिशत वोट पड़े।
सँवादसूत्र देहरादून: राज्य में सुबह नौ बजे तक 5.15 मतदान हुआ। जिसके बाद बूथों तक मतदाताओं का रुझान तेज हुआ। जिसके चलते 11 बजे तक राज्य में 18.97 प्रतिशत वोट पड़े। 11 बजे तक उत्तरकाशी जिले में 16.63 और चमोली में 18.28 प्रतिशत मतदान की खबर है।
ऋषिकेश विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 16.75 फीसदी मतदान हुआ। पिथौरागढ़ जिले में सुबह 11 बजे तक 15.79 प्रतिशत मतदान हुआ। मसूरी विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 20, ऊधमसिंह नगर जिले में 20.97 प्रतिशत मतदान हुआ।
पोस्टल बैलेट से डाला वोट इसबार के चुनाव में 80 से अधिक आयु वाले, दिव्यांग, अति आवश्यक सेवा वाले 16 हजार 858 में से 15 हजार 940 लोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर से वोट डाल चुके हैं। प्रदेश में कुल एक लाख 40 हजार 358 सर्विस वोटरों को ई-मेल के माध्यम से पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। इनमें से 27 हजार 108 सर्विस मतदाताओं ने अपने पोस्टल बैलेट भेज दिए हैं। दस मार्च को मतगणना शुरू होने से पहले तक पोस्टल बैलेट स्वीकार किए जाएंगे।