उत्तराखण्ड
अशोक गहलोत को मिल सकती है उत्तराखंड में अहम जिम्मेदारी।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड मैं हरीश रावत के साथ साथ चुनाव की बागडोर संभालने पर्यवेक्षक या चुनाव प्रभारी के रूप में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को लाने की तैयारी की जा रही है माना जा रहा है चुनावी अभियान में तेजी लाने के साथ-साथ गुटों में चल रहे मनमुटाव को भी थामने की कोशिश अशोक गहलोत जैसा मंझा हुआ नेता ही कर सकता है ऐसे में ना केवल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर लगाम कसी रहेगी वही हरीश रावत गुट पर भी पूरी तरीके से नजर रखने का काम अशोक गहलोत जैसा बड़ा नेता कर पाएगा वैसे भी हरीश रावत और अशोक गहलोत के बीच अच्छे संबंध बताए जाते हैं वहीं यह भी बताना जरूरी है कि जब राजस्थान में चुनाव हुए थे तब भी देवेंद्र यादव राजस्थान में चुनाव में से प्रभारी बनाए गए थे इसके अलावा अविनाश पांडे भी वहां पर चुनाव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे यानी राजस्थान चुनाव की पुरानी टीम को उत्तराखंड में कमाल करने के लिए बुलाया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि हरीश रावत भले ही चेहरा होंगे लेकिन अभी असली लड़ाई अपने कार्यकर्ताओं अपने करीबियों को टिकट दिलाने को लेकर भी लड़ी जाएगी।