उत्तराखण्ड
दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल शुरू।
संवादसूत्र देहरादून/उत्तरकाशी: दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल शुरू। इमसें स्थानीय ग्रामीण और पर्यटक दूध, मट्ठा और मक्खन की होली खेल रहे हैं। प्रकृति को समर्पित है यह उत्सव। दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल के अध्यक्ष मनोज राणा के अनुसार पहले इस अढूंड़ी उत्सव को गाय के गोबर से भी खेलते थे, लेकिन, अब ग्रामीणों ने मक्खन और मट्ठे(छांछ) की होली खेलना शुरू किया। इस उत्सव में ग्रामीण प्रकृति देवता की पूजा करते हैं तथा प्रकृति देवता का आभार व्यक्त करते हैं।