उत्तराखण्ड
11 हजार फीट की ऊंचाई पर नावी में तिरंगा फहराएंगे सीएम।
संवादसूत्र पिथौरागढ़: चीन सीमा से लगे उच्च हिमालयी गांवों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजन हो रहे हैं। व्यास घाटी के अंतर्गत 11 से 13 हजार फिट की ऊंचाई पर बसे गांवों के युवाओं के बीच वालीबाल प्रतियोगिता चल रही है। इसी नावी क्षेत्र में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 100 फीट ऊंचा झंडा फहरायेंगे।
दो दिन से व्यास मेला समिति के तत्वाधान में युवाओं की खेल कूद प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। इनमें व्यास घाटी के अंतर्गत आने वाले बूंदी, गुंजी, कुटी, नावी, नपल्च्यू, रौंककांग गांवों के युवा भाग ले रहे हैं। बुधवार को पर्वतारोही मोहन सिंह गुंज्याल की मौजूदगी में नावी और नपल्च्यू गांवों की टीमों के बीच वालीवाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। नावी गांव के युवाओं ने नपल्च्यू की टीम को 21-13, 21-10, 21-11 के अंतर से हरा दिया। 15 अगस्त तक खेलकूद प्रतियोगिता कराई जाएंगी। इस दौरान ग्रामीणों को 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।