उत्तराखण्ड
यमकेश्वर में गर्माया सियासी माहौल,कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए 80 सदस्य।
क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी मे पूर्व सैनिकों समेत शामिल हुये 80 सदस्य, कर्नल अजय कोठियाल ने दी सदस्यता।
संवादसूत्र देहरादून : कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी परिवार का कुनबा निरंत्तर बढता जा रहा है, खास कर प्रदेश के युवाओं की नजर कर्नल अजय कोठियाल जी पर लगी हुयी है, राज्य निर्मांण के 20 साल बाद भी प्रदेश आज जिस तरह सडक, शिक्षा, पेय जल, सिंचाई, बिद्युत, स्वास्थ्य जैसी मूलभत सुविधाओं से जूझ रहा है उससे स्पष्ट है कि राज्य निर्मांण के बाद प्रदेश वासियों को जो अपेक्षायें थी उस ओर अभी तक की सरकारें नाकाम साबित हुयी हैं! आज भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे संघर्ष को बाध्य है जिसे देखते हुये अब प्रदेश की जनता व खासकर युवा वर्ग प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन चाहती है !कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व मे इस बार प्रदेश का युवा आम आदमी पार्टी के हाथों प्रदेश की बागडोर सौंपना चाहती है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज सैकडों युवा शक्ति व मातृ शक्ति ने आम आदमी पार्टी से जुडने की इच्छा प्रकट की।
यमकेश्वर से क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि यमकेश्वर मे भी स्थानीय मूलभूत समस्याओं से त्रस्त स्थानीय जनता इस बार नये बिकल्प की तलाश में है ओर जिसका ताजा उदाहरण है हर रोज आम आदमी परिवार मे नये सदस्य जुड रहे हैं, क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने कहा उनके नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत बूंगा समेत यमकेश्वर के अलग अलग गांवों से लगभग 80 युवा व महिलाओं एवं पूर्व सैनिकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर यमकेश्वर में आम आदमी को मजबूत करने का संकल्प लिया। कर्नल अजय कोठियाल ने समस्त नये सदस्यों को पार्टी का सिंबल पहनाते हुये सदस्यता प्रदान की साथ ही आगामी चुनावों मे स्थानीय मुद्दों के साथ दल को मजबूत करने का वचन दिया ।