उत्तराखण्ड
अभाविप ने विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: अभाविप रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा UKSSSC व विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच एवं दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया, इस प्रकार के घोटाले युवाओं को जहां बेरोजगारी की ओर धकेल रहे है वहीं उनका न्याय व्यवस्था व सरकार के ऊपर विश्वास भी आहत हो रहा है, क्योंकि भविष्य में युवा सरकार द्वारा आयोजित यदि किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है तो वह एक निराशा व नाउम्मीद से घिरकर परीक्षाओं में भी सम्मिलित नहीं होगा, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकार से यह माँग करती है कि युवाओं का भविष्य अंधकार में है जिसके लिये न्याय व्यवस्था को निष्पक्ष होना होगा ।
नगर मंत्री हरीश सिंह, कॉलेज मंत्री गौरव भट्ट व भानू प्रकाश चमोला का कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रदेश के युवाओं के साथ है, यदि इस पर कोई कार्यवाही नही की गई तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी। इस मौके पर रोहित चौहान, विक्रांत चौधरी, निकेश बिष्ट, ऋषभ नेगी, अभिनव भट्ट, ऋतिक पंवार, नितिन नेगी, हिमांशु, अक्षय, प्रिंस बमोला, यशवंत,अमित, अजय, लोकेश, अंकित, अंकुश, अभिषेक, मयंक, सुमित, आशुतोष, अभिषेक शर्मा, प्रवेश, शुभम, मीनू, प्रिया व स्थानीय लोग व कार्यकर्ता उपस्थित थे।