उत्तराखण्ड
अभाविप ने विद्यार्थियों को बनाया वृक्ष मित्र।




संवादसूत्र देहरादून/अगस्त्यमुनि: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि इकाई अभाविप के 75 वर्ष के Student For Devlopment (SFD) आयाम के तहत “वृक्षमित्र अभियान” भारत में एक करोड़ पौधारोपण अभियान के माध्यम से चिल्ड्रन एकेडमी अगस्त्यमुनि के विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ मिलकर अगस्त्यमुनि के जंगलों में पौधारोपण किया गया। जिसमें चारापत्तीदार, इबारती लकड़ी व औषधीय पौधों का रोपण किया गया! जिसमें जिला संयोजक संतोष त्रिवेदी का कहना है कि हमारे पर्यावरण में पौधारोपण का विशेष महत्व है, पौधारोपण से ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होती है, घने जंगलों से जीव जंतुओं की संख्या वृद्धि होती है व पारिस्थितिकी को मजबूती होती साथ ही पौधारोपण से भूक्षरण व भूस्खलन जैसी समस्याओं पर रोक लग सकती है! साथ ही विद्यार्थियों को पौधे का नाम उनके नाम एवं उनको जीवित रखने हेतु संकल्प दिलाया एवं साथ ही साथ SFD के माध्यम से विद्यार्थी को वृक्षमित्र बनने का E-Certificate प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में रोहित चौहान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सौरभ कुमार जिला संगठन मंत्री रुद्रप्रयाग, हरीश पैलू नगर मंत्री, ऋतिक पंवार कॉलेज सह मंत्री, हिमांशु, विनोद पंवार, आशीष कुमार, मोहन चौहान, तुषार, अनिकेत, अदित्य, सागर सहित विभिन्न विद्यार्थी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

