उत्तराखण्ड
बदरीनाथ धाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथित साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
संवादसूत्र देहरादून/गोपेश्वर: माणा में बदरीनाथ धाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथित साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साधू का बद्रीनाथ धाम को लेकर झूठे दावे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बाबा को माणा से भिड़ाया गया ।
इंटरनेट मीडिया पर एक साधु का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ी जाती थी। बाबा के बयान पर लोगों में आक्रोश था , माणा के निवासियों ने सरस्वती नदी भीम पुल के पास बैठे इस बाबा को घेरकर उसे माणा से भगाया ।
पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लेकर बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिस यू ट्यूबर ने बाबा का आपत्तिजनक वीडियो डाला था उसने भी वीडियो हटाते हुए माफी मांगी है।
दरअसल बदरीनाथ धाम के माणा में एक यूट्यूबर ने वीडियो बनाने के दौरान बद्रीनाथ को लेकर सवाल पूछा। बाबा दावा कर रहा है कि बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ी जाती थी। यहां का नाम बदरुद्दीन धाम है
लोगों के आक्रोश पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दिनांक 15 मई को यूट्यूबर द्वारा माणा क्षेत्र में एक साधु जो भगवान श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ जी के विषय में अभद्र टिप्पणी कर रहा था का वीडियो बनाकर यूट्यूब व फेसबुक पर अपलोड़ किया गया था। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में कोतवाली बद्रीनाथ में शानन्तु विश्वास के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यूट्यूबर रोहित पहाड़ी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया के वीडियो अपलोड करने को अपनी गलती माना। यूट्यूबर द्वारा माफी मांगते हुए सोशल मीडिया से उक्त वीडियो को हटा दिया गया है।
पुलिस ने सभी से आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति साधु द्वारा पूर्व में श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ के विषय में अभद्र वीडियों में बिना कानूनी प्रक्रिया को जाने इस प्रकार के आपराधिक वीडियो पर टिप्पणी व शेयर न करें। यदि कोई ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।