उत्तराखण्ड
बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर दिया लूट की वारदात को अंजाम।
संवाद सूत्र झबरेड़ा: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भलस्वागाज गांव में बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर जेवरात, नकदी आदि लूट ली। परिवार को एक कमरे में बंद कर बदमाश भाग निकले। बदमाशों के गांव में होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बदमाश भाग निकले। गांव में कई राउंड फायरिंग भी हुई है।
भलस्वागाज गांव में सुरेन्द्र एवं उसका भतीजा बिरम घर के बरामदे में सो रहे थे। तभी दीवार फांदकर कुछ बदमाश घर के अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने दोनों को तमंचे के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अन्य जगह सो रहे स्वजन को भी उठाकर एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने घर की आलामारी का ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत के जेवरात, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। इसी बीच पीड़ित परिवार से शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके की और दौड़ पड़े। इस दौरान फायरिंग भी हुई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। उप निरीक्षक नवीन नौटियाल ने बताया कि चोरों ने जेवरात एवं नकदी उड़ाई है। इस संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है।

