उत्तराखण्ड
बदरीनाथ हाईवे पर कार खाई में गिरी, पांच की मौत
नई टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें सवार पांच सवारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन सवार श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। चालक को छोड सभी रिश्तेदारी में थे। पौडी में गमी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
मृतक
- अजीत निवासी तमसपुर झज्जर हरियाणा (कार चालक)
- धीरज सिंह रावत निवासी आर्कणी पौड़ी गढ़वाल
- संजीव कुमार भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश
- पवन सिंह भंडारी गुड़गांव
-योगेंद्र सिंह भंडारी निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद