उत्तराखण्ड
बीआरओ का बैली ब्रिज धंसा, आदि कैलास का संपर्क भंग।
संवादसूत्र देहरादून/पिथौरागढ़: चीन सीमा पर नाबी और कुटी के मध्य नहल में बीआरओ की ओर से बनाया गया बैली ब्रिज सोमवार को धंस गया। इससे कुटी व आदि कैलास का संपर्क भंग हो गया है। अगर इसे जल्द ही सही नहीं किया गया तो चीन सीमा की अग्रिम चौकियों पर तैनात आइटीबीपी के जवानों की रसद व अन्य सामग्री की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इसका असर आदि कैलास यात्रा पर भी पड़ेगा। अभी रविवार को ही यात्रियों का 19वां दल आदि कैलास के लिए रवाना हुआ है।
आदि कैलास मार्ग पर नहल में बीआरओ ने दो महीने पहले ही बैली ब्रिज बनाया था। इससे आदि कैलास के साथ ही चीन सीमा से लगे ग्रामीणों का आवागमन आसान हुआ था। इस बीच सोमवार सुबह बीआरओ का सामान लेकर ट्रक पुल से गुजर रहा था। इससे बैली ब्रिज का एक हिस्सा धंस गया।