उत्तराखण्ड
बलिदानी राकेश डोभाल को मिलेगा वीरता के लिए पुलिस पदक।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: जम्मू-कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर 13 नवंबर 2020 को वीरगति को प्राप्त हुए तीर्थनगरी के लाल बलिदानी राकेश डोभाल को मरणोपरांत वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) के लिए चुना गया है। सेना की ओर से बलिदानी के स्वजन को यह सूचना दी गई। बलिदानी के स्वजन ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए इस पदक को बेटे की शहादत का सम्मान बताया।
ऋषिकेश के गणेश विहार गंगा नगर निवासी बलिदानी राकेश डोभाल बीएसएफ की तोपखाना यूनिट में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। 13 नवंबर 2020 को जम्मू-कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में राकेश डोभाल वीरगति को प्राप्त हो गए थे। रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव पर केंद्र सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर पदकों की घोषणा की गई। जिसमें बीएसएफ के उप निरीक्षक राकेश डोभाल को वीरता के लिए पुलिस पदक की घोषणा की गई है। बलिदानी राकेश डोभाल की पत्नी संतोषी को सेना की ओर से फोन करके इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद स्वाजन को बेटे की महान शहादत पर नाज है।