उत्तराखण्ड
रिटायरमेंट से पहले डॉ सरोज नैथानी को एनएचएम निदेशक कार्यभार से हटाया।
संवादसूत्र देहरादून: शासन ने डा सरोज नैथानी से निदेशक एन एच एम का कार्यभार हटाया। उनके पास अन्य विभाग यथावत रहेंगे। एनएचएम के कार्यों के लिए विभाग ने चार वरिष्ठ चिकित्सकों को किया तैनात।
डा तुहिन कुमार, डा राजन अरोड़ा, डा अमित शुक्ला व डा जे एस नेगी देखेंगे एन एच एम का कार्य। एनएचएम के कार्यों के लिए इनको नहीं मिलेगा अतिरिक्त वेतन या भत्ता।सूत्रों के हवाले से यह बड़ी जानकारी छनकर सामने आई है कि पहला तो ये की डॉ नैथानी अभी कुछ एक माह पहले ही अपनी अस्वस्थता का हवाला देकर इस बात की अर्जी लगा चुकी थी उन्हें एनएचएम के कार्यों से मुक्त कर दिया जाए। इसके लिए उन्होंने बकायदा अपने विभाग को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी जिसके फलस्वरूप अब यह निर्णय हुआ है।
दूसरा बड़ा कारण जो इस अचानक हुई रुखसती को लेकर आया वो ये की शासन में अपर सचिव अमनदीप कौर से नैथानी की पटरी नहीं बैठ पा रही थी। ऐसे में शासन भी नहीं चाहता था कि नैथानी को लंबे समय तक इस पद पर रखा जाए। यही दो कारण प्रमुख रहे कि डा नैथानी को इस जिम्मेदारी से कार्यमुक्त कर दिया गया।